पीएम मोदी के संबोधन पर कमाल आर खान का रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- ANI)
कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के चलते देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि आज यानी 14 अप्रैल को पूरी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ा दिया है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने त्याग करके कोरोना से देश को बचाया है. पीएम के इस संबोधन पर अब लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर ट्वीट करते हुए रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर 'रामायण' को मिला ऐसा रिस्पॉन्स, लोग बोले- हर एक दोस्त 'कुंभकरण' होता है
PM #Modi ji has increased #Lockdown2 till 3rd May 2020! It’s superb! But again Modi ji didn’t say that how will these people survive without money, who are struck somewhere in lockdown? These people must be allowed to go to their homes, otherwise many will die without food.
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2020
कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है, जो अच्छा है. लेकिन एक बार फिर मोदी जी ने यह नहीं बताया कि लॉकडाउन में जो लोग कहीं फंस गए हैं, वह बिना पैसे के जिंदा कैसे रहेंगे. इन लोगों को अपने घरों में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, वरना, बहुत से लोग बिना खाने के मर जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में रितेश देशमुख ने जेनेलिया पर लुटाया प्यार, देखें ये मजेदार TikTok Video
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने इस ट्वीट से गरीबों के लिए चिंता जाहिर की है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इसके साथ ही लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
I urge people to respect corona warriors - doctors, nurses,
sweepers & police personnel. Please be kind to people who work with you in your business & industry. Don't terminate your employees: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/Le5MP7Z4x6— ANI (@ANI) April 14, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा इससे संक्रमित लोगों की संख्या हजारों तक पहुंच चुकी है. वहीं इससे कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशव्यापी लॉकाडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. पीएम ने इसके साथ यह भी कहा कि यह लॉकडाउन पहले से भी ज्यादा सख्त होगा.
Source : News Nation Bureau