/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/03/akshaykumat-75-5-92.jpg)
akshay kumar
Akshay Kumar Interviewed Narendra Modi - हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू लिया था और इस पर उन्हें विपक्षी दलों ने घेरा भी था. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण मतदान के बाद अक्षय की नागरिकता पर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अक्षय की नागरिकता पर अब बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खानयानी केआरके ने भी सवाल उठाते हुए उनपर निशाना साधा है. केआरके ने लिखा, 'अगर कोई भी भारतीय कनाडा की नागरिकता पाने के लिए अपनी भारत की नागरिकता को छोड़ता है. इसका मतलब यह है कि वह भारत से नफरत और कनाडा से प्यार करता है. यानी वह देशद्रोही है. और हम भारतीयों को देशद्रोही लोगों से देशभक्ति का सबक सीखने की जरूरत नहीं.'
If any Indian drops his Indian nationality to get Canada nationality, means he hates India and loves Canada. Means he is a #Deshdrohi. And we Indians don’t need to learn #Deshbhakti from such #Deshdrohi people.
— KRK (@kamaalrkhan) May 3, 2019
बता दें कि फिल्म 'ब्लैंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक मीडियाकर्मी ने अक्षय से लोकसभा चुनाव में वोट न डालने को लेकर उनसे जब सवाल किया तो उन्होंने इस नजरअंदाज कर दिया. अक्षय ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'चलिए, चलिए.' इसके बाद अक्षय वहां से चले गए. वोट न डालने की वजह से लोगों ने खूब ट्रोल कर किया.
ये भी पढ़ें: सिटिजनशिप के सवाल पर अक्षय ने कहा- मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है, लेकिन 7 साल से वहां नहीं गया
अक्षय ने 'केसरी', 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'एअरलिफ्ट' जैसी फिल्मों से एक देशभक्त के रूप में अपनी छवि बनाई है.
Source : Vineeta Mandal