फिल्म 'खून भरी मांग' को पूरे हुए 31 साल, कबीर बेदी ने शेयर किया ये किस्सा

फिल्म के दिग्गज अभिनेता कबीर (Kabir Bedi) ने इस मौके पर कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म है

फिल्म के दिग्गज अभिनेता कबीर (Kabir Bedi) ने इस मौके पर कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
फिल्म 'खून भरी मांग' को पूरे हुए 31 साल, कबीर बेदी ने शेयर किया ये किस्सा

कबीर बेदी (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्म 'खून भरी मांग' को 80 के दशक का कोई भी इंसान शायद ही भुला पाया होगा. सोमवार को फिल्म की रिलीज को तीन दशक पूरे हो गए. फिल्म के दिग्गज अभिनेता कबीर (Kabir Bedi) ने इस मौके पर कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म है. प्यार और विश्वासघात की कहानी पर आधारित यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी.

Advertisment

अभिनेत्री रेखा और अभिनेता कबीर बेदी की प्यार भरी शादी और फिर कबीर का विश्वासघात, जब वह रेखा के किरदार को नाव से नीचे मगरमच्छों द्वारा खाए जाने के लिए फेंक देता है.

यह भी पढ़ें- राखी सावंत की शादी से बौखलाए दीपक कलाल, बोले- लाइफ खराब कर दूंगा

बेदी ने कहा, 'जब मैं हवाई में टॉम सेलेक के साथ 'मैग्नम पी.आई.' की शूटिंग कर रहा था, तब राकेश ने फिल्म को लेकर मुझे कॉल किया था.

View this post on Instagram

MONSOON DANCE OF NATURE 💭

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi) on

73 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'मैं ही क्यों? मैंने पूछा, क्या बॉलीवुड हड़ताल पर है? उन्होंने कहा, हीरो खलनायक बन जाता है, यह बात कोई भी अभिनेता स्वीकार नहीं करेगा. मेरी सबसे बड़ी हिट.' 'खून भरी मांग' ऑस्ट्रलियाई मिनी सीरीज 'रिटर्न टू ऐडन' का रीमेक है.

Source : आईएएनएस

New Delhi twitter Rakesh Roshan KHOON BHARI MAANG Kabir Bedi
      
Advertisment