जॉन अब्राहम ने फिल्म 'बाटला हाउस' के लिए कही ये बात

निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म में जॉन डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
जॉन अब्राहम ने फिल्म 'बाटला हाउस' के लिए कही ये बात

फिल्म 'बाटला हाउस' (फोटो- इंस्टाग्राम)

अपनी आगामी फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) की रिलीज को लेकर अतिउत्साहित जॉन अब्राहम (John Abraham) का कहना है कि फिल्म की कहानी वास्तविक विवादित पुलिस एनकाउंटर की कहानी से परे मानवीय कहानी को दर्शाने वाली है. निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म में जॉन डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने 2008 में नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर का नेतृत्व किया था.

Advertisment

जॉन ने बताया, ''बाटला हाउस' केवल हालिया दौर के सबसे विवादित एनकाउंटर पर बनी फिल्म ही नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी भी है, जिसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए कई मोड़ दिए गए. यह डीसीपी संजीव कुमार यादव की एक मानवीय कहानी है, जो ड्यूटी के दौरान कई सारे व्यक्तिगत उथल-पुथल से भी गुजर रहे थे.'

यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी महिला को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें Viral Video

View this post on Instagram

Miss our times. 3 years of Dishoom!! @varundvn @nadiadwalagrandson #rohitdhawan #wantapart2

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

अभिनेता ने आगे कहा, 'आमतौर पर ऐसे मामलों में हम सिर्फ किसी व्यक्ति के पेशेवर पहलू पर ध्यान देते हैं और व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भूल जाते हैं कि वे किस मानसिक दौर से गुजर रहे होंगे. संजीव जिन परिस्थितियों से गुजरे और उनसे मुकाबला करके बाहर आए वह एक प्रेरक यात्रा है और मैंने उसे उस किरदार के माध्यम से पर्दे पर लाने की पूरी कोशिश की है जो मैं निभा रहा हूं.'

यह भी पढ़ें- Dream Girl का गुदगुदाता हुआ ट्रेलर रिलीज, पूजा बनकर लड़कों से फ्लर्ट करते दिखे आयुष्मान खुराना

View this post on Instagram

Keeping it simple!! 📸 : @avigowariker #schoolbuddies #bombayscotishschool

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

बाटला हाउस एनकाउंटर हालिया समय की सबसे विवादित घटनाओं में से एक है. फिल्म में दिखाया गया है कि इस घटना ने किस प्रकार उस पुलिसकर्मी के जीवन को बदल दिया जिसका किरदार जॉन ने निभाया है.

Source : आईएएनएस

John Abraham Movie John Abraham batla house New Delhi John Abraham Batla House
      
Advertisment