/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/07/35-jeetendra.jpg)
जीतेंद्र (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जीतेंद्र ने 7 अप्रैल को अपना 76वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने नाचते हुए केक काटा।
जीतेंद्र के लिए खास केक भी आया था। ग्रीन कलर के टेनिस कोर्ट के शेप में आया केक, उनके मशहूर गाने 'ढल गया दिन, हो गई शाम...' के थीम पर बनाया गया था।
'बार-बार दिन ये आए' बज रहा है और जीतेंद्र अपने स्टाइल में डांस करते हुए केक काट रहे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: IPL 2018: क्रिकेट के 'महाकुंभ' में 'सितारों' की दमदार परफॉर्मेंस
A post shared by @ indian_actors on Apr 7, 2018 at 6:09am PDT
गौरतलब है कि जीतेंद्र फिल्म जगत के दिग्गत अभिनेता हैं। वह 'जंपिंग जैक' के नाम से भी मशहूर हैं। 70-80 के दशक में उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में होती थी।
जीतेंद्र का नाम हेमा मालिनी और जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा, लेकिन अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड शोभा कपूर से शादी कर सभी अफवाहों को विराम दे दिया।
ये भी पढ़ें: सलमान ने जेल में मान ली आसाराम की बात, कभी नहीं करेंगे ये काम!
Source : News Nation Bureau