बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी इस वेब सीरीज को देगें आवाज

अभिनेता ने शो के ट्रेलर की डबिंग कर ली है, जो 28 जून को एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी इस वेब सीरीज को देगें आवाज

(फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) जल्द ही आगामी वेब सीरीज 'ओनली फॉर सिंगल्स' को अपनी आवाज देंगे. अभिनेता ने शो के ट्रेलर की डबिंग कर ली है, जो 28 जून को एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होगा. शो का हिस्सा बनने पर जावेद ने कहा, 'जब मैंने 'ओनली फॉर सिंगल्स' का ट्रेलर देखा, तो मेरे दिमाग में यही आया कि हम हमेशा विकसित होने वाले दौर में रहते हैं, लेकिन सिंगल्स के लिए समस्या अब भी ज्यों की त्यों है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क के बाद प्रियंका चोपड़ा पहुंची लंदन के Madame Tussauds, यहां देखें फोटो

उन्होंने आगे कहा, 'चाहे आज से 15 साल पहले एक बैचलर के रूप में रहने की बात हो या आज, सब कुछ 'जुगाड़' के आधार पर हो रहा है. समय के साथ, केवल तरीका बदल गया है, लेकिन सिंगल लड़के या लड़की के लिए समस्या और स्थिति अभी भी वैसी ही है.'

शो में विवान शाह, पूजा बनर्जी, अमन उप्पल, दीप्ती सती, शीरिन सेवानी और गुलशन नाइन नजर आएंगे. शो की कहानी एक नए शहर में रहने वाले सिंगल्स पर आधारित है.

Source : IANS

Only For Singles new web series Javed Jaffrey Javed Jaffrey voice in web series Javed Jaffrey movies
      
Advertisment