logo-image

इरफान खान जैसी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल, राजनेताओं ने जताया दुख

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुबंई के कोकिला बेन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली

Updated on: 29 Apr 2020, 02:16 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुबंई के कोकिला बेन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. इरफान खान के निधन से पूरा देश सदमें में है. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियां भी उनके निधन पर शोक जता रही हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, . इरफान खान की बेमिसाल अदाकारी जैसी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है. उनके अभिनय ने भाषाओं, राष्ट्रों और मज़हबों की सीमाओं को तोड़ते हुए अदाकारी का एक ऐसा लहजा बनाया जिसने कला और संवेदना के जरिए पूरी मानवता को एकजुट किया. आपका अभिनय हमारी थाती है. हम इसे सहेजकर रखेंगे.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया इरफान खान के असामयिक निधन के साथ, हमने एक बहुमुखी अभिनेता को खो दिया. वह
न केवल एक मेहनती अभिनेता थे, बल्कि वह एक अच्छे क्रिकेटर भी थे, लेकिन फंड की कमी के कारण वह इसे आगे जारी नहीं रख पाए.उनकी टीवी और फिल्म उपस्थिति अद्वितीय थी और कई लोगों को आत्मविश्वास और प्रेरणा दे रही है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इरफान खान के निधन पर दुख जताया है. उन्होने कहा, अभिनेता इरफान खान के निधन के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने एक मेहनती, बहुमुखी अभिनेता को खो दिया है. क्रोनिक कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद, इरफान ने इस को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और इलाज के दौरान भी मजबूती से खड़े रहे.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इरफान खान को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा, हम सबके चहेते अभिनेता इरफ़ान ख़ान आज अंनत गति को प्राप्त हुए. भावभीनी श्रद्धांजलि! विख्यात धावक पान सिंह तोमर की अमर भूमिका में वो सदैव याद किये जाएंगे