logo-image

ऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' के दो छात्रों को इंस्टाग्राम पर करवाया इंट्रोड्यूस, पूछा ये सवाल

फिल्म की कहानी आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जो हर साल आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स को आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाते हैं

Updated on: 26 Jun 2019, 07:43 PM

highlights

  • आनंद कुमार ने 'सुपर 30' के लिए पूछा सवाल
  • 'सुपर 30' में आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे ऋतिक रोशन
  • 'सुपर 30' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है

नई दिल्ली:

सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने फ़िल्मी कैरियर में चुनौतीपूर्ण और बहुमुखी भूमिकाओं के साथ सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते है. ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' इन दिनों काफी चर्चा में है. 12 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे थे. फिल्म की कहानी आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जो हर साल आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स को आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाते हैं.

यह भी पढ़ें- अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, देखें यहां

अब ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर फोटो और पोस्ट शेयर कर 'सुपर 30' के अपने दो नए छात्रों से हमें परिचित करावाया और हमसे फिल्म के असली हीरो को खोजने के लिए कहा, जो असंभव है. ऋतिक ने लिखा, 'ये है कुसुम. Biotech engineer बनना चाहती है. पीठ में दर्द होने के बावजूद सेट पर रोज़ आया करती थी...और उसके पीछे है केशव. मेरी तरह हकलाता है. पर दुनिया को अपनी बात बताने से डरता नहीं . अन्दर से बोहत strong है.. इस फ़िल्म का असली हीरो कौन है. इसका जवाब कोई नहीं दे सकता.'

यह भी पढ़ें- करिश्मा ने बिकनी में शेयर की फोटो तो फैंस ने किया ट्रोल कहा- 'शर्म करो'

यह भी पढ़ें- कॉलेज रोमांस पर बेस्ड फिल्म 'इश्क विश्क' के सीक्वल में दिखेंगे ईशान खट्टर!

यह फिल्म आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म के ट्रेलर को 4 जून को रिलीज किया गया था और 12 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी. फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन के अलावा म्रूनाल ठाकुर, नंदिश सिंह , रित्विक साहोरे , पंकज त्रिपाठी , अमित साध, विरेंद्र सक्सेना और जॉनी लिवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.