अब ऋतिक रोशन की बहन सुनैना के लिए सुजैन खान ने किया ये पोस्ट

सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को बुधवार को शेयर किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अब ऋतिक रोशन की बहन सुनैना के लिए सुजैन खान ने किया ये पोस्ट

(फाइल फोटो)

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) के साथ इस वक्त चल रहे पारिवारिक तनावों के बीच अब ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) उनके बचाव में सामने आईं हैं. सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को बुधवार को शेयर किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत की बहन रंगोली का Viral Tweet कहा- 'सुनैना रोशन मुस्लिम लड़के से करती हैं प्यार इसलिए पीटता है रोशन परिवार'

इसमें लिखा है, 'अपनी जिंदगी में इस परिवार की एक करीबी सदस्य होने के नाते अपने अनुभवों से मैं सुनैना को जानती हूं, वह एक बहुत ही प्यारी, स्नेहमयी शख्स है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में हैं.'

View this post on Instagram

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

सुजैन ने आगे लिखा, 'सुनैना के पिता की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उनकी मां भी असुरक्षित हैं. कृप्या परिवार के इस कठिन समय का इज्जत करें, प्रत्येक परिवार एक ऐसे वक्त से गुजरता है. इस परिवार के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहने के चलते मैं यह कह रही हूं.'

यह भी पढ़ें- Sacred Games 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के वेब सीरीज की रिलीज टली! जानें वजह

सुनैना ने कहा है कि वह 'नर्क में जी रही थी.' सुनैना ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'जहन्नुम में जीना जारी है..मैं थक चुकी हूं. इन सबमें मैं कंगना को अपना समर्थन देती हूं.' अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन ने बुधवार को आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि रोशन परिवार ने सुनैना पर हाथ उठाया है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती है.

Source : IANS

Sussanne Khan Sunaina Roshan rangoli-chandel Kangana Ranaut Hrithik Roshan sister love muslim Rangoli Chandel tweet on sunaina roshan Hrithik Roshan
      
Advertisment