आईआईटी-जेईई में दाखिले के लिए गरीब परिवारों के छात्रों के लिए सुपर 30 कार्यक्रम चलाने वाले शिक्षाविद् आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन पर आधारित ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)-स्टारर फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) को गुजरात और दिल्ली सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म को पहले ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकारों ने टैक्स-फ्री कर दिया है. पटना निवासी व शिक्षाविद् कुमार का मानना है कि इस कदम से फिल्म का संदेश सभी तक आसानी से पहुंच पाएगा.
आनंद कुमार (Anand Kumar) ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, ''सुपर 30' को टैक्स फ्री करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका यह कदम छात्रों और शिक्षकों को फिल्म देखने और उसका संदेश प्राप्त में मदद करेगा. बहुत बहुत धन्यवाद.'
वहीं, फिल्म में कुमार का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ट्वीट किया, "हमारे प्रयासों को पुरस्कृत करने और गुजरात में 'सुपर 30' को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए विजय रूपाणी जी का धन्यवाद. टीम सुपर 30 आपके इस कदम से अभिभूत है.'
ऋतिक रोशन ने दिल्ली सरकार को भी धन्यवाद दिया है. ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर लिखा, 'Thank you Shri Manish Sisodia ji for considering us worthy of being a part of the nation builders team and announcing Super 30 tax - free in Delhi.'
Thank you Shri Manish Sisodia ji for considering us worthy of being a part of the nation builders team and announcing Super 30 tax - free in Delhi. https://t.co/wzY1QkR1iFpic.twitter.com/jj8GN1kteC
फिल्म ने 12 जुलाई को रिलीज होने के तीन दिनों के भीतर ही बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली. गौरतलब है कि यह फिल्म पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर आईआईटी की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है. इसमें मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद का किरदार निभाया है. शिक्षक की समाज में भूमिका को उजागर करने वाली फिल्म 'सुपर 30' को बिहार, राजस्थान और यूपी में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.
अगर ऋतिक के बारे में बात करे तो वह जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म वॉर में नजर आएंगे. इस फिल्म का एक्शन टीजर रिलीज हो चुका है. 53 सेकंड के टीजर में दोनों ही स्टार एकदूसरे के साथ फाईट करते हुए नजर आए. ऐसा लगा कि दोनों के बीच कोई जंग छिड़ी हो. फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.