Advertisment

फिनलैंड में बर्फ पर जोखिम भरे स्टंट कर रहे हैं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर के टीजर में ऋतिक और टाइगर जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
फिनलैंड में बर्फ पर जोखिम भरे स्टंट कर रहे हैं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ

फिल्म वार

Advertisment

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी आगामी फिल्म 'वार' के लिए फिनलैंड में बर्फ पर एड्रेनालाइन पंपिंग कार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'हम शुरू से ही स्पष्ट थे कि हम भारतीय दर्शकों को फिल्म के जरिए वह एक्शन देना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है. हमारी फिल्म में कारों का एक काफी बड़ा क्रम है जिस पर ऋतिक और टाइगर एक एड्रेनालाइन पंपिंग एक्शन स्टंट करते हैं. इसे पूरी तरह से बर्फ पर शूट किया गया है.'

यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना पर चढ़ा #SareeTwitter ट्रेंड का खुमार, 'ड्रीम गर्ल' बनकर शेयर की ये तस्वीर

उन्होंने कहा, 'हमने इसे फिनलैंड में शूट किया, जो उत्तरी ध्रुव में है. हमें हमारी प्रोडक्शन टीम ने बताया कि यह दुनिया की पहली फिल्म है, जिसमें उत्तरी ध्रुव में इस स्तर पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हुई है.'

निर्देशक ने स्टंट को जोखिम भरा और शानदार बताया. हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'दि डार्क नाइट' में काम करने वाले एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स ने 'वॉर' के लिए एक्शन का सीक्वेंस तैयार किया है. बता दें कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी से सजी फिल्म वॉर का टीजररिलीज हो चुका है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर के टीजर में ऋतिक और टाइगर जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Photo: जॉन अब्राहम ने शेयर की तस्वीर तो बीवी ने किया ये मजेदार कमेंट

53 सेकंड के इस टीजर में दोनों ही स्टार एकदूसरे के साथ फाईट करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों ही स्टार्स एकदूसरे के खून के प्यासे हों. इनके बीच कोई जंग छिड़ी हुई हो.

बता दें कि पिछले काफी टाइम से ऋतिक और टाइगर अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे. यहां तक की मेकर्स ने फिल्म के नाम को भी रिवील नहीं किया था. फिलहाल अब वॉर के टीजर को देखकर फैंस के बीच इस फिल्म के लिए बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ा दी है. फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan movies Film War Teaser Tiger Shroff Tiger Shroff Movies Hrithik Roshan
Advertisment
Advertisment
Advertisment