फरहान अख्तर ने वाराणसी फ्लाइओवर हादसे पर दुख जताया

फिल्मकार, अभिनेता व गायक फरहान अख्तर ने वाराणसी में फ्लाइओवर बीम गिरने से हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
फरहान अख्तर ने वाराणसी फ्लाइओवर हादसे पर दुख जताया

फरहान अख्तर (बॉलीवुड अभिनेता)

फिल्मकार, अभिनेता व गायक फरहान अख्तर ने वाराणसी में फ्लाइओवर बीम गिरने से हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

Advertisment

फरहान ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रिय परिजनों को वाराणसी में फ्लाइओवर गिरने के हादसे में खोया है।'

उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे की राष्ट्रीय समीक्षा होगी, जिसे मरम्मत करने या बदलने की जरूरत हो सकती है।'

वाराणसी में मंगलवार को एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर का बीम गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए।

बता दें कि यह शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।

और पढ़ें: पीएम के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले BSF ने की भारतीय सीमा में 5 आतंकवादियों के घुसने की पुष्टि

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी पर कर्नाटक की याचिका को किया खारिज, केंद्र को दिया ड्राफ्ट में बदलाव का निर्देश

Source : News Nation Bureau

collapse Farhan Akhtar Varanasi flyover actor deaths tweet bollywood Condoles
      
Advertisment