फरदीन खान (ट्विटर)
फिल्म अभिनेता फरदीन खान फिर से पिता बन गए हैं। उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है। फरदीन खान ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
फरदीन खान की पत्नी नताशा शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि फरदीन खान पहले से ही एक बच्ची के पिता हैं। 'हे बेबी' और 'नो एंट्री' जैसी फेमस मूवीज में काम कर चुके फरदीन खान दूसरी बार पिता बनने से बहुत खुश हैं।
फिलहाल फरदीन खान फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। वे बॉलीवुड में कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से वे अपनी फेमिली को ज्यादा समय दे रहे हैं।
Thank you for the congratulatory messages and wishes. Our best to all of you as well. ❤️Diani, Natasha & FK. pic.twitter.com/Xm5O2jHSZ7
— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) August 13, 2017
फरदीन खान खुद मशहूर अभिनेता फिरोज खाने के बेटे हैं। उन्होंने सन 2005 में एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से शादी की थी। फरदीन और नताशा की बेटी का नाम दियानी इसाबेल खान है।
और पढ़ें: 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के साथ देखें, बॉलीवुड के देशभक्ति गानों की वीडियो
Source : News Nation Bureau