जेन की मौत पर फरहान अख्तर हुए भावुक कहा- प्यार और खुशी देने के लिए धन्यवाद

फरहान (Farhan Akhtar) ने कहा, 'अलविदा जेन, हमारे जीवन में प्यार और खुशी देने के लिए धन्यवाद.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जेन की मौत पर फरहान अख्तर हुए भावुक कहा- प्यार और खुशी देने के लिए धन्यवाद

(फाइल फोटो)

अभिनेता व फिल्मकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने मृत कुत्ते जेन की याद में एक भावुक करने वाली पोस्ट लिखी है. फरहान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम में सोशल मीडिया पोस्ट में अपने कुत्ते के साथ तस्वीरों को साझा किया है. फरहान ने कहा, 'अलविदा जेन, हमारे जीवन में प्यार और खुशी देने के लिए धन्यवाद. तुम्हें प्यार. आरआईपी (रेस्ट इन पीस).'

Advertisment

यह भी पढ़ें- जायरा वसीम के फैसले पर तस्लीमा नसरीन ने लगाई फटकार तो उमर अब्दुल्ला ने दिया साथ

View this post on Instagram

Goodbye Zen. Thank you for all the love and happiness you brought into our lives. Love you. RIP. ❤️

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

एक तस्वीर में फरहान की बेटी को उनके कुत्ते जेन के साथ बैठे देखा जा सकता है. अभिनेता के पास एक और कुत्ता है, जिसका नाम जेन है.

यह भी पढ़ें- गुलाबी साड़ी पहन 'देसी गर्ल' बनी प्रियंका चोपड़ा ने जेठ की शादी में बिखेरा जलवा

फिल्मों की बात करें तो फरहान सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी है. यह फिल्म आयशा चौधरी और उनके माता-पिता पर आधारित है. आयशा एक यंग मोटिवेशनल स्पीकर हैं. फिल्म के गीतों के बोल गुलजार ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम का है.

HIGHLIGHTS

  • फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर हुए भावुक
  • फरहान ने शेयर किया पोस्ट
  • फरहान फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाले हैं

Source : IANS

Farhan Akhtar Instagram farhan akhtar movies Farhan Akhtar twitter Farhan Akhtar
      
Advertisment