Advertisment

जब शूटिंग के दौरान करण देओल से मिलने पहुंचे धर्मेंद्र

करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' एक रोमांटिक ड्रामा है.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
जब शूटिंग के दौरान करण देओल से मिलने पहुंचे धर्मेंद्र

करण देओल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अचानक से अपने पोते करण देओल (Karan Deol) के डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) के सेट पर पहुंचकर उन्हें चौंका दिया. करण ने मीडिया को बताया, 'मैं फिल्म के लिए एक कार सीन की शूटिंग कर रहा था और अचानक मैंने देखा कि बड़े पापा (धमेंद्र) मेरे पास खड़े हैं. मैं चौंक गया! मुझे नहीं पता था कि वह सेट पर होंगे. मैं तुरंत कार से नीचे उतरा और उनके पास गया. मेरे दिमाग में मैं इस बात को सोचकर चिंतित था कि क्या उन्होंने मेरे शॉट को देखा है और क्या वह उन्हें पसंद आई है.

यह भी पढ़ें- Video: रवीना के साथ सनी देओल ने किया डांस, बेटे करण ने दिया ऐसा रिएक्शन

View this post on Instagram

Who wouldn’t be happy shooting at a location like this! #PalPalDilKePaas

A post shared by Karan Deol (@imkarandeol) on

जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, 'चिंता मत करो, तुम सब अच्छा कर रहे हो.' यह सुनकर मैं चिंतामुक्त हुआ.' अपने बड़े पापा के बारे में 27 वर्षीय करण ने आगे कहा, 'बड़े पापा हमेशा से ही काफी अच्छे, प्यारे और सर्पोटिव रहे हैं. उनका अप्रूवल मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखता है.'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की सपना चौधरी हैं महक मलिक, ये VIDEO देखकर हो जाएंगे दीवाने

View this post on Instagram

Love this picture! Thank You @tadka_bollywood_

A post shared by Karan Deol (@imkarandeol) on

करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' एक रोमांटिक ड्रामा है. यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी. करण की फिल्म पल पल दिल के पास पिछले काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग मनाली के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी हुई है. इस मूवी को सनी देओल ने खुद डायरेक्ट किया है.

Source : आईएएनएस

karan deol bollywood news hindi Pal Pal Dil Ke Paas Dharmendra
Advertisment
Advertisment
Advertisment