Article 15 Box office: 'आर्टिकल 15' पहुंची 50 करोड़ के इतने करीब, जानिए पूरा कलेक्शन

'आर्टिकल 15' (Article 15) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर आधारित है.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Article 15 Box office: 'आर्टिकल 15' पहुंची 50 करोड़ के इतने करीब, जानिए पूरा कलेक्शन

Article 15 Box office Collection

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) ने अब तक कुल 49.48 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं.

Advertisment

फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2.65 करोड़, शन‍िवार 4 करोड़, रविवार को 5.35 करोड़, सोमवार को 2.02 करोड़ और मंगलवार को 1.25 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें- साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है 'कबीर सिंह', जानिए पूरा कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Batla House Trailer: फिल्म 'बाटला हाउस' के ट्रेलर में दिखी जॉन अब्राहम की दमदार एक्टिंग, यहां देखें Video

'आर्टिकल 15' भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर आधारित है. इस इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जिसमें सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार और मनोज पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं इस फिल्म को लोगों के विरोध भी झेलने भी पड़ रहा है. कानपुर के एक सिनेमाघर में कुछ लोगों ने घुसकर फिल्म की स्क्रीनिग रुकवा दी. उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर भी फाड़ डाले.

Source : News Nation Bureau

Article 15 day 11 box office collection Ayushmann Khurrana article 15 box office collection
      
Advertisment