/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/03/article15705795-90.jpg)
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. फिल्म 'आर्टिकल 15' ने अब तक कुल 27.68 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. 'आर्टिकल 15' ने पहले दिन 5.02 करोड़, दूसरे दिन 7.25 करोड़, तीसरे दिन 7.77 करोड़ अपने खाते में जमा किए और चौथे दिन फिल्म ने 3.97 करोड़ कमाए. मंगलवार को फिल्म ने 3.67 करोड़ कमाए.
यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने अपनी रिलेशनशिप की खबर पर लगाई मुहर, शेयर की ये रोमांटिक तस्वीरें
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का कहना है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से फिल्म के प्रदर्शन पर इसका असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें- 'मर्डर' के बाद लोग मुझे बदचलन कहने लगे थे, मल्लिका शेरावत ने कहा
#Article15 maintains a strong grip on Day 5... Biz was affected in #Mumbai and surrounding areas due to heavy rainfall... Metros are trending well... Fri 5.02 cr, Sat 7.25 cr, Sun 7.77 cr, Mon 3.97 cr, Tue 3.67 cr. Total: ₹ 27.68 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2019
'आर्टिकल 15' भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर आधारित है. इस इन्वेस्टिगेटिवथ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जिसमें सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार और मनोज पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं इस फिल्म को लोगों के विरोध भी झेलने भी पड़ रहा है. कानपुर के एक सिनेमाघर में कुछ लोगों ने घुसकर फिल्म की स्क्रीनिग रुकवा दी. उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर भी फाड़ डाले.
Source : News Nation Bureau