अर्जुन रामपाल के बेटे की यहां देखें पहली तस्वीर, टेडी बियर लेकर पहुंचे हॉस्पिटल

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद (Gabriella Demetriade) की प्रेग्नेंसी का कुछ दिनों पहले ऐलान किया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अर्जुन रामपाल के बेटे की यहां देखें पहली तस्वीर, टेडी बियर लेकर पहुंचे हॉस्पिटल

अर्जुन रामपाल (फोटो- Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) तीसरी बार पिता बन गए हैं, अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला (Gabriella Demetriade) ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. अर्जुन- गैब्रिएला अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे. अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद (Gabriella Demetriade) की प्रेग्नेंसी का कुछ दिनों पहले ऐलान किया था.

Advertisment

गैब्रिएला ने सोशल मीडिया पर अर्जुन रामपाल के बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में अर्जुन बेटे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. गैब्रिएला ने अपनी इंस्टा स्टोरी में 2 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: आलिया भट्ट ने छोड़ा पेरेंट्स का घर! इस खास शख्स के साथ नए घर में होंगी शिफ्ट

यह भी पढ़ें- जब हनी सिंह के साथ शीला दीक्षित के डांस ने मचाई थी सनसनी, यहां देखें Video

वहीं दूसरी तस्वीर में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के हाथ में बॉक्स के अंदर टैडी रखा हुआ नजर आ रहा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले अर्जुन (Arjun Rampal) ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद (Gabriella Demetriade) के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो पिता बनने वाले हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद (Gabriella Demetriade) प्रेग्नेंट हैं. लेकिन इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया कि दोनों कब शादी करेंगे.

यह भी पढ़ें- लंदन की लड़की को दिल दे बैठे हैं आर्यन, मम्मी गौरी को भी आ चुकी है पसंद

View this post on Instagram

So well you playing already @myra_rampal #tennisbuddies

A post shared by Arjun (@rampal72) on

View this post on Instagram

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

बता दें कि अर्जुन (Arjun Rampal) अपने बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. कुछ टाइम पहले अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने पत्नी मेहर जेसिया (Mehr Jesia) को तलाक देकर सभी को हैरान कर दिया था. अर्जुन रामपाल को अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से दो बेटियां माहिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं.

Source : News Nation Bureau

Gabriella Demetriades Gabriella Demetriades Pregnant Arjun Rampal Bleesed With Baby Boy Arjun Rampal baby photo Arjun Rampal
      
Advertisment