/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/18/bollywood-newsarjunrampal-645-91.jpg)
अर्जुन रामपाल (फोटो- Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद (Gabriella Demetriade) की प्रेग्नेंसी का कुछ दिनों पहले ऐलान किया था. अब अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) तीसरी बार पिता बन गए हैं, अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला (Gabriella Demetriade) ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. अर्जुन- गैब्रिएला अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे.
यह भी पढ़ें- चौथे हफ्ते में भी नहीं थम रहा 'कबीर सिंह' का जादू, जानिए पूरा कलेक्शन
बता दें कि कुछ दिनों पहले अर्जुन (Arjun Rampal) ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद (Gabriella Demetriade) के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो पिता बनने वाले हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद (Gabriella Demetriade) प्रेग्नेंट हैं. लेकिन इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया कि दोनों कब शादी करेंगे.
Congratulations @rampalarjun on the arrival of your bundle of joy! God bless! ❤️ pic.twitter.com/vWsPGMfLGY
— Nidhi Dutta (@RealNidhiDutta) July 18, 2019
कुछ दिनों पहले अर्जुन- गैब्रिएला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इन तस्वीरों को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि अर्जुन- गैब्रिएला अपने आने वाले बच्चे को लेकर कितने एक्साइटेड थे. अर्जुन ने अपने बेबीमून की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा था- अगर आपकी सुबह इस तरीके से हो तो यह किसी भगवान की कृपा से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें- Mission Mangal Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें यहां
View this post on InstagramWhen you wake up to this, you know you are blessed. #Maldives #anantaraveli #thelife
A post shared by Arjun (@rampal72) on
बता दें कि अर्जुन (Arjun Rampal) अपने बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. कुछ टाइम पहले अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने पत्नी मेहर जेसिया (Mehr Jesia) को तलाक देकर सभी को हैरान कर दिया था. अर्जुन रामपाल को अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से दो बेटियां माहिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं.
Source : News Nation Bureau