बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ रिश्ते में रहना चाहेंगे अपारशक्ति खुराना

पारशक्ति ने यह खुलासा किया कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी इंसान के साथ रिलेशनशिप में रहना पड़ता तो वह शाहिद को चुनते

पारशक्ति ने यह खुलासा किया कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी इंसान के साथ रिलेशनशिप में रहना पड़ता तो वह शाहिद को चुनते

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ रिश्ते में रहना चाहेंगे अपारशक्ति खुराना

(फाइल फोटो)

अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने कहा कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहना हो तो वह 'कबीर सिंह' के अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ रहना पसंद करेंगे. एक बयान के मुताबिक, अपारशक्ति ने अपनी यह ईच्छा जूम के शो 'बाय इनवाइट ओनली' के दौरान जाहिर की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोगों को पसंद नहीं आया जान्हवी कपूर का बेली डांस, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

शो में प्रश्नों के क्विक राउंड में अपारशक्ति ने यह खुलासा किया कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी इंसान के साथ रिलेशनशिप में रहना पड़ता तो वह शाहिद को चुनते. उन्होंने कहा, 'मुझे उनका ड्रेस अप बहुत पसंद है. उनका स्टाइल पसंद है. मुझे उनकी बॉडी लैंग्वेज पसंद है. वह मुझे 25 के लगते हैं.'

यह भी पढ़ें- फादर्स डे के मौके पर बेटी ईरा ने आमिर खान को बनाया पंचिंग बैग, देखें ये मजेदार Video

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि डेट पर जाने के लिए अगर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) में से किसी को मना करना पड़ा तो आप किसे मना करेंगे. इस पर अपारशक्ति ने कहा, 'मैं आलिया के सामने कटरीना को मना कर दूंगा.'

Aparshakti Khurana Aparshakti Khurana instagram Aparshakti Khurana movies
Advertisment