तो इस वजह से 'वन डे : जस्टिस डेलिवर्ड' की रिलीज डेट बढ़ी

फिल्म की निर्माता स्वाति सिंह और निर्देशक अशोक नंदा ने संयुक्त तौर पर बयान दिया

फिल्म की निर्माता स्वाति सिंह और निर्देशक अशोक नंदा ने संयुक्त तौर पर बयान दिया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
तो इस वजह से 'वन डे : जस्टिस डेलिवर्ड' की रिलीज डेट बढ़ी

(फाइल फोटो)

अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की फिल्म 'वन डे : जस्टिस डेलिवर्ड' 5 जुलाई को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली थी. फिल्म निर्माताओं को समय पर सेंसर से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- रणबीर-आलिया संग ऋषि कपूर से मिलने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें ये Viral Photos

फिल्म की निर्माता स्वाति सिंह और निर्देशक अशोक नंदा ने संयुक्त तौर पर बयान दिया, 'हमें समय पर सेंसर कट्स क्लीयरेंस नहीं मिला, जिसकी वजह से फिल्म के प्रिंट विदेशी वितरकों को नहीं भेजे जा सके.'

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने Facebook पर शेयर की 3 पीढ़ियों की Photo

उन्होंने कहा, 'हम दुनियाभर में एक ही दिन फिल्म रिलीज करना चाह रहे थे. इसलिए हमने निर्माता, निर्देशक और वितरकों की सहमति से फिल्म की रिलीज की तारीख अब पांच जुलाई रखी है.'

यह भी पढ़ें- बिहार में इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत पर पंकज त्रिपाठी का Twitter पर छलका दर्द

केतन पटेल, कमलेश सिंह और स्वाति द्वारा निर्मित और अशोक नंदा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, दीपशिखा, मुरली शर्मा भी हैं. फिल्म की कहानी हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के लापता होने की जांच करने वाले अपराध शाखा के विशेष अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है.

Source : IANS

Anupam Kher Esha Gupta Anupam Kher Movies Movie one day justice delivered Movie one day justice delivered release date
      
Advertisment