जूते चोरी करते नजर आए अनिल कपूर, बेटे हर्षवर्धन ने कहा- 'स्टाइलिश दिखते हैं'

इस वीडियो में अनिल कपूर (Anil Kapoor) हर्षवर्धन ( Harshvardhan Kapoor) के जूते चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जूते चोरी करते नजर आए अनिल कपूर, बेटे हर्षवर्धन ने कहा- 'स्टाइलिश दिखते हैं'

(फोटो- Instagram)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने अभिनय और लुक्स के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उनके बेटे हर्षवर्धन (Harshvardhan Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

Advertisment

इस वीडियो में अनिल कपूर हर्षवर्धन के जूते चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए हर्षवर्धन कपूर ने कैप्शन में लिखा- 'चोरी... अनिल कपूर पहले मुझे इतना बोलते है और फिर मेरे जूते पहनकर स्टाइलिश दिखते हैं.' यहां देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें- करिश्मा ने बिकनी में शेयर की फोटो तो फैंस ने किया ट्रोल कहा- 'शर्म करो'

View this post on Instagram

Theft @anilskapoor gives me so much hate but then rocks all my pairs

A post shared by Harsh Varrdhan Kapoor (@harshvarrdhankapoor) on

यह भी पढ़ें- करिश्मा कपूर ने रणवीर सिंह के साथ 'सरकाई लो खटिया' पर किया डांस, यहां देखें Viral Video

बता दें कि अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगे. बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुनाल खेमू की जोड़ी से सजी होगी. इस फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग करेंगे. ये पहली बार है जब ये सभी स्टार्स एकसाथ सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.

View this post on Instagram

🤯 @d4nny_bob

A post shared by Harsh Varrdhan Kapoor (@harshvarrdhankapoor) on

मलंग साल 2020 में रिलीज होगी. खबरों की मानें तो मलंग की कहानी गोवा के एक ड्रग माफिया की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म में दिशा एक डांसर की भूमिका में होगी. जिसे आदित्य रॉय कपूर से प्यार हो जाता है.

HIGHLIGHTS

  • अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
  • अनिल कपूर हर्षवर्धन के जूते चोरी करते हुए नजर आ रहे है
  • अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगे

Source : News Nation Bureau

anil kapoor steals shoes Harshvardhan kapoor Anil Kapoor Malang Movie anil kapoor viral video
      
Advertisment