New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/08/40-amitabhbachchan.jpg)
अमिताभ बच्चन (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
फिल्म 'वज़ीर' को रिलीज़ हुए पूरे एक साल हो चुके हैं। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि इन दिनों समय इंटरनेट की गति से दौड़ रहा है। यह फिल्म पिछले साल 8 जनवरी को रिलीज़ हुई थी।
Advertisment
अमिताभ बच्चन ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'वज़ीर 8 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। इन दिनों समय इंटरनेट की गति से दौड़ रहा है।'
T 2496 - 8th January release of "WAZIR .. time goes by, at the speed of the internet these days .. !! pic.twitter.com/w74YUcIY9E
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 7, 2017
बिजॉय नाम्बियार द्वारा निर्देशित फिल्म में फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, नील नितिन मुकेश और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में थे। क्राइम पर आधारित यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित थी।