logo-image

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बने अमिताभ बच्चन, जानिए कितने करोड़ रुपये जमा किया Tax

इस साल बिग बी 'बदला' फिल्म में दिखे थे जिसमें उनके साथ तापसी पन्नु भी लीड रोल में थीं.

Updated on: 13 Apr 2019, 08:51 AM

नई दिल्ली:

महानायक अमिताभ बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये कर के रूप में जमा किए. उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, "मिस्टर बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये कर के रूप में अदा किए."

हाल के समय में, बिग बी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2,084 किसानों का ऋण भी अदा किया है. उन्होंने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी.

इस साल बिग बी 'बदला' फिल्म में दिखे थे जिसमें उनके साथ तापसी पन्नु भी लीड रोल में थीं. इसके अलावा वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन मुख्य भुमिकाओं में हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

इसके अलावा अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जल्द रूमी जाफरी निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्माता आनंद पंडित होंगे.फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. इन दिनों अमिताभ तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' की शूटिंग में बिजी हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)