/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/15/45amitabhbachchan7595-48.jpg)
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके हालिया फिल्मों में बड़ी दाढ़ी में देखा गया.
ऐसे में वह भूल चुके हैं कि उनका वास्तविक चेहरा कैसा दिखता है. बिग बी को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में बड़ी दाढ़ी में देखा गया था. वहीं फिल्म 'चेहरे' और 'गुलाबो-सिताबो' (Gulabo Sitabo) में भी उनका लुक इसी से मिलता जुलता है.
यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' हुई 50 करोड़ के क्लब में शामिल, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, 'मैंने नोटिस किया कि बियर्ड ब्रिगेड वाले चेहरे को तीन फिल्मों में दोहराया गया है. जो 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'चेहरे' और 'गुलाबो-सिताबो' हैं. मैं लगभग भूल चुका हूं कि मेरा वास्तविक चेहरा कैसा है.'
यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा है दीपिका और रणवीर सिंह का बुढ़ापा, यहां देखें तस्वीरें
View this post on InstagramMother .. daughter .. granddaughter .. great granddaughter
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
View this post on InstagramET .. !!! Beating the cold on the Volga ..
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
यह भी पढ़ें- पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कंगना रनौत ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को भेजा कानूनी नोटिस
यह आइकॉनिक अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने को तैयार है. अयान मुखर्जी की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में दिखाई देगें.
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau