/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/29/45-amitabh-bachchan-7595-88.jpg)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेता का कहना है कि उन्हें आश्चर्य होगा, अगर फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार के (Shoojit Sircar) साथ काम करने का मौका उन्हें दोबारा मिलता है. अमिताभ ने शूजित को 'सिनेमा का दूरदर्शी' कहा है. सिनेमा के आइकन ने शूटिंग पूरी होने के बाद अपने क्रू के सदस्यों के साथ की कई तस्वीरों को ब्लॉग पर साझा किया है.
T 3241 - One film over .. "Gulabo Sitabo" .. now onto the next venture .. KBC .. !!
"अनवरत समय की चक्की चलती जाती है " ~ HRB pic.twitter.com/VJVvdbdYhC— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 29, 2019
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'एक और अध्याय का समापन.. और ये वो हैं जो करीब 45 दिनों से भी अधिक साथ रहकर काम करते हैं. इस पीढ़ी की यह परंपरा है कि शूटिंग के आखिरी दिन सभी हर किसी के काम की तारीफ करते हैं.'
T 3241 - The wrap on 'Gulabo Sitabo' .. a non stop well planned schedule .. now onto the next .. KBC ! pic.twitter.com/XtQQQzXFVB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 29, 2019
76 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शूजित के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'एक समझदार निर्देशक, सेट पर अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए, अभिनय के डेमो के जरिए अभिनेता को समझाने वाले, ये सभी दुर्लभ गुण एक दुर्लभ निर्माता और सिनेमा के दूरदर्शी के अंदर है.'
यह भी पढ़ें- विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म को लेकर किया ये खुलासा
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे कहा, 'मुझे आश्चर्य होगा, अगर मुझे दोबारा उनके साथ काम करने का मौका मिले.' इसके अलावा उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने को तैयार है. अयान मुखर्जी की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड रोल में दिखाई देगें. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. वैसे अभी कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग के लिए रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) वाराणसी भी पहुंचे थे. जहां दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इन सबके अलावा बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तमिल फिल्म 'उयन्र्ता मणिथन' में भी नजर आएंगे.
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau