भारत की हार पर बिग बी के साथ आमिर खान ने भी सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने भी टीम इंडिया के लिए ट्वीट किया है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने भी टीम इंडिया के लिए ट्वीट किया है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
भारत की हार पर बिग बी के साथ आमिर खान ने भी सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन

बुधवार को इंडिया और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच हुए सेमीफाइनल में मैच हारकर टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है. एक तरफ जहां भारतीय फैंस टीम इंडिया की हार से दुखी हैं तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने टीम इंडिया के जज्बे को सराहा है. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन की जोड़ी लगती है बेस्ट, अनन्या पांडे ने किया खुलासा

बॉलीवुड के शहंशाह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच को लेकर अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है. अमिताभ ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया है. अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, 'सारी चीजें एक तरफ, मैं ये कबूल करना चाहता हूं कि कल रात जो नुकसान हुआ उसका दुख मुझे अभी तक है. लेकिन ये समय भी गुजर जाएगा और आने वाला समय अच्छा रिजल्ट और कॉन्फिडेंस लेकर आएगा.. COME ONNNN INDIA !!.'

यह भी पढ़ें- ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं Super 30 के फाउंडर आनंद कुमार

वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने भी टीम इंडिया के लिए ट्वीट किया है. बॉलीवुड सेलेब्स अब टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं...

अमिताभ फिलहाल 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं. फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. ये पहली बार है जब आयुष्मान खुराना और बिग बी एकसाथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher Amitabh Bachchan Aamir Khan Arjun Rampal Swara Bhasker India vs New Zealand varaun dhawan
      
Advertisment