Housefull 4 Box Office Collection Day 1: 'हाउसफुल 4' की बॉक्स ऑफिस पर हुई अच्छी शुरुआत, जानिए की कितनी कमाई

कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बॉबी देओल, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), राणा दग्गुबाती और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) जैसे मशहूर सितारे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Housefull 4 Box Office Collection Day 1: 'हाउसफुल 4' की बॉक्स ऑफिस पर हुई अच्छी शुरुआत, जानिए की कितनी कमाई

फिल्म हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)

Housefull 4 Box Office Collection Day 1: फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull4) दिवाली के मौके पर शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull4) ने पहले दिन एवरेज कमाई कर ली है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 18.85 करोड़ की कमाई की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने किया Diwali धमाका, शेयर की साड़ी में ये जबरदस्त PHOTO

हाउसफुल फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull4) का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म को लेकर अब रिव्यू भी मिले-जुले आ रहे हैं. जिसमें कई लोग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अन्य स्टार्स की तारीफ कर रहे हैं जबकि कई लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई.

यह भी पढ़ें: WAR Box Office Collection Overseas: रितिक-टाइगर की War ने ओवरसीज की इतने करोड़ की कमाई

इस बार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull4), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की फिल्म 'मेड इन चाइना' के साथ रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें: अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई Saand Ki Aankh, CM अरविंद केजरीवाल ने किया ये Tweet

कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बॉबी देओल, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), राणा दग्गुबाती और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) जैसे मशहूर सितारे हैं. फिल्म में 1419 व 2019 में मौजूद किरदारों के सफर को भी दिखाया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Riteish Deshmukh Housefull 4 Box Office Collection Housefull 4 Kriti Kharbanda akshay-kumar
      
Advertisment