महाराष्ट्र में कोरोना संकट के चलते 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. इस दौरान बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं. दरअसल अक्षाय कुमार अपने चॉपर से हाल ही में नासिक गए थे जिसके बाद अब इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल ये आदेश लॉकडाउन के दौरान नासिक की यात्रा करने को लेकर दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्षय ने त्र्यंबकेश्वर का दौरा किया था क्योंकि वह आसपास के क्षेत्र में एक मार्शल आर्ट और ध्यान केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.
इस मामले में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के अभिभावक मंत्री छगन भुजबल ने अभिनेता की हवाई यात्रा की अनुमति के लिए जांच का आदेश दिया है. जबल ने जिला कलेक्टर को यह जांच करने का आदेश दिया कि अभिनेता को कैसे अनुमति मिली और नासिक शहर की पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की जब उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जिले के ग्रामीण हिस्से की यात्रा की
कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले
बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों के लिहाज से महाराष्ट्र की स्थिति इस वक्त बेहद नाजुक हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 295 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुंच गई है. यही वजह है कि महाराष्ट्र सरकार ने यहां लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
Source : News Nation Bureau