लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार के नासिक ट्रिप से खड़ा हुआ विवाद, जांच के आदेश

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्षय ने त्र्यंबकेश्वर का दौरा किया था क्योंकि वह आसपास के क्षेत्र में एक मार्शल आर्ट और ध्यान केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्षय ने त्र्यंबकेश्वर का दौरा किया था क्योंकि वह आसपास के क्षेत्र में एक मार्शल आर्ट और ध्यान केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
akshay kumar nasik trip

लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार के नासिक ट्रिप से खड़ा हुआ विवाद( Photo Credit : फोटो- न्यूस स्टेट)

महाराष्ट्र में कोरोना संकट के चलते 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. इस दौरान बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं. दरअसल अक्षाय कुमार अपने चॉपर से हाल ही में नासिक गए थे जिसके बाद अब इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल ये आदेश लॉकडाउन के दौरान नासिक की यात्रा करने को लेकर दिया गया है.

Advertisment

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्षय ने त्र्यंबकेश्वर का दौरा किया था क्योंकि वह आसपास के क्षेत्र में एक मार्शल आर्ट और ध्यान केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

इस मामले में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के अभिभावक मंत्री छगन भुजबल ने अभिनेता की हवाई यात्रा की अनुमति के लिए जांच का आदेश दिया है. जबल ने जिला कलेक्टर को यह जांच करने का आदेश दिया कि अभिनेता को कैसे अनुमति मिली और नासिक शहर की पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की जब उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जिले के ग्रामीण हिस्से की यात्रा की

कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले

बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों के लिहाज से महाराष्ट्र की स्थिति इस वक्त बेहद नाजुक हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 295 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुंच गई है. यही वजह है कि महाराष्ट्र सरकार ने यहां लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

Source : News Nation Bureau

nasik trip akshay-kumar actor Bollywood News
Advertisment