'बिग बॉस' फेम एजाज खान कल तक के लिए पुलिस हिरासत में

अभिनेता अजाज खान (Ajaz Khan) को कल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'बिग बॉस' फेम एजाज खान कल तक के लिए पुलिस हिरासत में

एजाज खान (फाइल फोटो)

बिग बॉस (Big Boss) के पूर्व कंटेस्टेंट और अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को मुंबई की साइबर पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो के जरिए सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देना के लिए गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब अभिनेता अजाज खान (Ajaz Khan) को कल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisment

उनके खिलाफ धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाली आपत्तिजनक सामग्री के साथ वीडियो बनाने और अपलोड करने और बड़े पैमाने पर लोगों के बीच नफरत पैदा करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- ऋतिक ने गाया 'लगावेलू तू लिपिस्टिक', देखिए कैसे सीख रहे बिहारी

हाल ही में झारखंड में तबरेज अंसारी गाड़ी चोर करते समय पकड़ा गया था और उसे लोगों ने पीटा था. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद 07 की टीम ने टिकटोक पर एक विवादित वीडियो बनाकर पोस्ट किया. इस वीडियो के खिलाफ एक शिवसेना नेता ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने 07 की टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें- मां बनने के बाद समीरा रेड्डी ने बताई आपबीती कहा- पागल कर देता है सिजेरियन टांकों का दर्द

View this post on Instagram

Million dollar ideas are a dime a dozen. The determination to see the idea through is what's priceless. @adnaan_07dz

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan) on

ऐसा पहली बार नहीं है, जब एजाज कानून के शिकंजे में फंसे हो. दो साल पहले एक ब्यूटीशियन को अश्लील संदेश भेजने के मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

Viral videos Mumbai Police Social Media Tik Tok religion video Ajaz Khan Arrested Ajaz Khan registered case in mumbai
      
Advertisment