लाइफ टाइम बॉबी देओल रहेंगे सलमान खान के आभारी, एक्टर ने बताई वजह

हाल ही में एक इवेंट में, एनिमल की रिलीज की तैयारी कर रहे बॉबी देओल ने सलमान खान का आभार व्यक्त किया. एक्टर ने सलमान खान को याद करते हुए बताया कि कैसे जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई थी तो सलमान ने उनकी मदद की.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
salaman

Animal( Photo Credit : File photo)

बॉबी देओल फिलहाल अपनी आगामी फिल्म एनिमल की रिलीज के लिए तैयार हैं. गुप्त, अजनबी, हमराज़, अपने और अन्य फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले बॉबी ने कुछ वर्षों के लिए अभिनय से दूरी बना ली. हालांकि, उन्होंने हाल के सालों में तारीफ पाने वाली प्रोजक्ट्स के साथ वापसी की है, और उनकी आगामी लाइनअप शॉकिंग है. बॉबी की सुर्खियों में वापसी ने 2018 में सलमान खान की रेस 3 में उनकी भूमिका के साथ गति पकड़ी. हाल ही में एक बातचीत में, बॉबी ने अपनी वापसी में सलमान खान की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए सुपरस्टार के प्रति आभार व्यक्त किया.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

बॉबी देओल ने सलमान खान का जताया आभार

हाल ही में एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान, बॉबी देओल ने सलमान खान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और फिल्म रेस 3 कैसे मिली, इसकी कहानी साझा की. उन्होंने बताया, सलमान को तो मैं हमेशा धन्यवाद बोलता रहु जिंदगी भर. सलमान ने मुझे एक दिन फोन किया और बोला, 'मामू शर्ट उतारेगा?' मैंने बोला, 'मामू मैं कुछ भी करूंगा' तो बोलता, 'आजा कल मेरे घर' तो उस वजह से मुझे रेस 3 मिली.

बॉबी देओल को युवा पीढ़ी नहीं पहचानती थी

बॉबी ने बताया कि कैसे कई सालों तक काम न करने की वजह से युवा पीढ़ी उन्हें नहीं पहचानती थी. उन्हें पता था कि सलमान की फिल्म में होने से लाखों ऑडियंस आएंगे. उन्होंने आगे कहा, वो टर्नअराउंड तो नहीं था लेकिन एक किस्मत से लोग मुझे पहचानने लगे थे. उसकी वजह से मुझे हाउसफुल 4 मिली और एक अभिनेता के रूप में फिर भी मैं खुश था. यह बिल्कुल बदलाव नहीं था, लेकिन एक तरह से, लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया.  मैं किरदार करना चाहता था. तो जब मुझे '83 की क्लास मिली तो मुझे लगता है कि तभी मेरे लिए सब कुछ शुरू हुआ. 

बॉबी देओल की एनिमल के बारे में

बॉबी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और टीज़र में उनकी एक छोटी सी झलक देखने को मिली. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं. यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

animal film boby deol boby deol salman khan Animal animal film ranbir kapoor
      
Advertisment