Love Hostel: बुढ़िया गए Bobby Deol, सफ़ेद बाल और दाढ़ी में क्या करने जा रहे हैं क्राइम

शाहरुख खान प्रोडक्शन (Shahrukh Khan Production) की क्राइम-थ्रिलर फ़िल्म 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) से Bobby Deol का फर्स्ट लुक सामने आया है जो बेहद अट्रैक्टिव और सरप्राइजिंग होने के साथ साथ सस्पेंस से भरपूर भी है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
article

बुढ़िया गए Bobby Deol, सफ़ेद बाल और दाड़ी में क्या करने जा रहे हैं क्राइम( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) जल्द ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) और दृश्यम फिल्म्स (Drishyam Films) द्दारा प्रोड्यूस्ड फ़िल्म 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) में खास रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. इस फ़िल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि, इस फिल्म को शंकर रमन ने लिखा है और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे. शंकर रमण की फ़िल्म 'लव हॉस्टल' एक क्राइम-थ्रिलर बेस्ड फ़िल्म है. इसी बीच अब हाल ही में बॉबी देओल ने इस फ़िल्म से अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है जो बेहद धांसू नजर आ रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar की हालत में सुधार, फैंस कर रहे दुआ

बॉबी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फर्स्ट लुक का एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. इस पोस्ट में बॉबी थोड़े बूढ़े नजर आ रहे हैं. बॉबी के बाल और उनकी दाड़ी सफ़ेद दिख रही है. इतना ही नहीं, बॉबी काले रंग का एक पठानी कुर्ता पहने हुए हैं. काले कुर्ते के ऊपर बॉबी ने ब्लैक और ग्रे कलर मिक्स एक कोट और उसके ऊपर एक मट मैली सी जैकेट पहनी हुई है. इसके आलावा, जहां बॉबी के कंधे पर बेल्ट जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. वहीं, उनके पैर पर चाकू बंधा हुआ दिख रहा है. बॉबी के पीछे एक स्टाइलिश ब्लैक कलर की जीप भी नजर आ रही है जिसे देख कर यही लगता है कि ये सीन किसी रोड का है. ख़ास बात ये है कि ओल्ड करैक्टर में होने के बावजूद भी बॉबी टशन में नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

बॉबी ने अपने फर्स्ट लुक के साथ एक जबरदस्त कैप्शन भी दिया है. बॉबी ने लिखा है, 'क्या नफरत से प्यार बच जाएगा? क्या प्यार सभी बाधाओं के खिलाफ जीत जाएगा? आपके लिए सबसे बहुप्रतीक्षित #LoveHostel लाने के लिए उत्साहित, 25 फरवरी को केवल #ZEE5 पर रिलीज़ हो रही है.' 

                             publive-image

वहीं, अब बॉबी का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'लव हॉस्टल' से बॉबी देओल का फ़र्स्ट लुक देख फ़ैंस क्रेजी हो गए हैं. फ़ैंस के बीच फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई हैं. फिल्म में उनके साल्ट और पेपर लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका यह लुक उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. यह पहली बार है कि बॉबी साल्ट और पेपर लुक में नजर आ रहे हैं, उनके इस लुक को देख फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. बॉबी के प्रसंशको को अब ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है. इसमें कोई दोराय नहीं कि, Bobby Deol का ये लुक बेहद अट्रैक्टिव और सरप्राइजिंग होने के साथ साथ सस्पेंस से भरपूर भी है. 

                           publive-image

वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो, उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर बेस्ड 'लव हॉस्टल' एक enthusiastic young couple की अनस्टेबल जर्नी के बारे में है. इसके अलावा, यह तबाही और खून खराबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में ज़िन्दगी जीने की कहानी है. बता दें कि, 'लव हॉस्टल' गौरी खान (Gauri Khan), मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. 

bobby deol first look from love hostel bollywood latest news bobby deol film love hostel gauri khan Bobby Deol instagram Sanya Malhotra Vikrant Massey love hostel bollywood latest news hindi news nation bolly shahrukhan production Bobby Deol shahrukh khan
      
Advertisment