Animal के लिए बॉबी देओल ने बनाई ऐसी सॉलिड बॉडी, रणबीर को देंगे टक्कर

एनिमल में ग्रे-शेड किरदार के लिए बॉबी ने अपने लुक्स, हाव-भाव से लेकर बॉडी पर भी खूब मेहनत की है जो साफ झलक रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Bobby Deol Animal Look

Bobby Deol Animal Look( Photo Credit : Social Media)

Bobby Deol Animal Look: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) के सितारे इन दिनों काफी चमक रहे हैं. एक्टर लंबे समय से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. रेस 3 से बॉबी का कमबैक धमाकेदार रहा है. वापसी के बाद से वो लगातार एक्टिव हैं. फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी बॉबी देओल के जलवे कायम हैं. इधर एक्टर अब जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) में नजर आएंगे. फिल्म में बॉबी देओल नेगेटिव रोल प्ले करने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. एक्टर ने BTS फोटो में अपनी सॉलिड बॉडी की एक झलक पेश की है. 

Advertisment

हाल में एनिमल से बॉबी के करेक्टर का एक टीजर शेयर किया गया था. नेगेटिव रोल में एक्टर काफी इम्प्रेसिव नजर आ रहे थे. ग्रे-शेड किरदार के लिए बॉबी ने अपने लुक्स, हाव-भाव से लेकर बॉडी पर भी खूब मेहनत की है जो साफ झलक रही है. अब एक्टर ने शूटिंग सेट से एक BTS फोटो शेयर की है. शर्टलेस लुक में बॉबी देओल अपनी धांसू बॉडी और एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बॉबी रफ-टफ विलेन अवतार शानदार है. एक्टर को देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतना ही नहीं एनिमल में शायद बॉबी अपने विलेन लुक से रणबीर कपूर को भी टक्कर देते नजर आएंगे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

इंस्टाग्राम ने फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है. एक यूजर ने लिखा, “क्या लुक है @iambobbydeol,” और एक फायर इमोजी जोड़ा. एक और फैन ने लिखा, द पंजाबी ग्रीक गॉड, एक फैन ने कमेंट किया, मुझे लगता है बॉबी एनिमल में सबसे आगे निकल जाएंगे, वो काफी शानदार दिख रहे हैं."

'एनिमल' का टीज़र जारी कर दिया गया है. इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना को लीड रोल में दिखाया गया है. टीज़र में बाप-बेटे के गहरे रिश्ते की झलक मिलती है. फिल्म में तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और सौरभ सचदेवा जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है.

Source : News Nation Bureau

रणबीर कपूर एनिमल रिलीज डेट Animal release date बॉबी देओल एनिमल लुक Animal animal movie Bobby Deol Body Animal Star cast बॉबी देओल Bobby Deol Animal Look Bobby Deol Bobby Deol new look animal film Ranbir Kapoor
      
Advertisment