Bobby Deol Birthday: बॉबी देओल के बर्थडे पर बड़े भाई सनी देओल ने लुटाया प्यार, बहन ईशा ने लिखा लव नोट

Bobby Deol Birthday: आज, 27 जनवरी को बॉबी अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. देओल भाई-बहन हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bobby Deol Birthday

Bobby Deol Birthday( Photo Credit : Social Media)

Sunny Deol On Bobby Deol Birthday: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का जलवा आज भी कायम है. एनिमल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से बॉबी ने सबका दिल जीत लिया था. उनका कमबैक इतिहास में दर्ज हो गया है. आज, 27 जनवरी को बॉबी अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया एनिमल स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाओं से भर गया है. उनके बड़े भाई और गदर 2 एक्टर सनी देओल ने 'लोर्ड' बॉबी के साथ कुछ प्यारी फैमिली फोटोज शेयर की हैं. बड़े भाई सनी ने बॉबी पर खूब सारा प्यार लुटाते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. 

Advertisment

सनी देओल ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई बॉबी देओल के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं. एनिमल स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माई लिल #लॉर्डबॉबी हैप्पीबर्थडे #माईलाइफ #ब्रदर्स #देओल्स"

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

पहली तस्वीर में सनी देओल को बॉबी को गले लगाते हुए दिखाया गया है. अगली तस्वीर करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण सीज़न 8 की है जब दोनों भाई आए थे. एक अन्य तस्वीर में वे अपने पिता धर्मेंद्र के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सनी देओल की पोस्ट पर राहुल देव ने भी कमेंट करते हुए एनिमल स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक बॉब्स! ढेर सारा प्यार."

सनी देओल के अलावा बॉबी की बहन ईशा देओल ने भी अपने भाई के जन्मदिन पर एक छोटा और प्यारा नोट लिखकर उनके दिन को और भी खास बना दिया.ईशा देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई बॉबी देओल की फोटो शेयर की और प्यारा नोट लिखते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो भैया! तुम पर गर्व।" 

publive-image

देओल भाई-बहन हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं. जब सनी देयोल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई तो बॉबी देऑल, ईशा देऑल और अहाना देऑल एक साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे थे. स्क्रीनिंग से उनकी मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. 

सनी और बॉबी देओल धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुए बच्चे हैं, जबकि ईशा देओल और अहाना धर्मेंद्र और उनकी दूसरी पत्नी, अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटियां हैं. हालांकि, सभी देओल भाई-बहन में भरपूर प्यार देखने को मिलता है. ईशा अपने दोनों भाइयों को राखी बांधती हैं. 

Source : News Nation Bureau

Animal Actor एंटरटेनमेंट न्यूज़ बॉलीवुड न्यूज मनोरंजन खबरें बॉबी देओल जन्मदिन Entertainment News बॉबी देओल करियर esha deol बॉलीवुड समाचार बॉबी देओल एनिमल स्टार Bobby Deol Bobby Deol birthday Sunny Deol Bollywood News Bollywood News in Hindi
      
Advertisment