/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/08/dharmendrainsta-44.jpg)
Dharmendra( Photo Credit : Instagram Grab)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धमेंद्र का आज 84वां जन्मदिन है, ऐसे में बॉबी देओल और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. बॉबी ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ अपने बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और लिखा, "एक ऐसा इंसान जिसका दिल सोने का है. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा."
इस तस्वीर में नन्हें बॉबी को अपने पापा के पास बैठे हुए देखा जा सकता है.
View this post on InstagramMan with the golden heart!! A very happy birthday papa ❤️ @aapkadharam
A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on
बेटी ईशा ने इस मौके पर अपने पिता के लिए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा..आपको ढेर सारा प्यार. ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें, आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें."
धमेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल ने लिखा, "मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है. साहस, धर्य, क्षमा और भी बहुत कुछ, लेकिन सबसे जरूरी बात जो मैंने आपसे सीखी है वह ये कि प्यार किस तरह से करते हैं और आप बिना किसी पाठ या सलाह के इसे बखूबी करते हैं. यह आपमें स्वाभाविक है. मैं आपसे तहे दिल से प्यार करती हूं. मेरे प्यारे पिताजी को जन्मदिन मुबारक. आपके लिए और कुछ नहीं बस सर्वश्रेष्ठ की कामना करती हूं."
Source : IANS