मुंबई: BMC ने रोका आमिर खान के फ्लैट के मरम्मत का काम, लोगों ने की थी शिकायत

आमिर खान माल्टा में अपनी अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी थे।

आमिर खान माल्टा में अपनी अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मुंबई: BMC ने रोका आमिर खान के फ्लैट के मरम्मत का काम, लोगों ने की थी शिकायत

पत्नी किरण राव के साथ आमिर खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड स्टार आमिर खान के पाली हिल स्थित मरीना अपार्टमेंट्स में मरम्मत के काम को बीएमसी ने रोक दिया है। एग्जिक्यूटिव इंजीनियर का कहना है कि उन्हें अगला निर्देश नहीं मिलने तक काम रोकने के लिए कहा गया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि सोसायटी के सदस्यों पर आमिर खान संपत्ति बेचने का दबाव बना रहे हैं। सोसायटी में रहने वाली एक मां-बेटी का कहना है कि सोसायटी की प्रबंधन समिति मकान मालिकों को भ्रमित कर रही है।

ये भी पढ़ें: जानें 'जब हैरी मेट सेजल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हालांकि आमिर खान के प्रवक्ता का कहना है कि मरम्मत के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने इस आरोप से साफ इनकार किया है।

बता दें कि आमिर खान माल्टा में अपनी अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी थे। लेकिन हाल ही में वह फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए भारत वापस लौटे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह 'दंगल' की गीता यानि जायरा वसीम के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मूवी रिव्यू: 'जब हैरी मेट सेजल' में दर्शकों को रास नहीं आई शाहरुख-अनुष्का की जोड़ी

Source : News Nation Bureau

Aamir Khan BMC
Advertisment