बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आवास 'रामायण' पर चला BMC का बुलडोजर

मुंबई बीएमसी ने जुहू के इलाके स्थित बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की आठ मंजिला आवासीय बिल्डिंग के अवैध विस्तार को ध्वस्त कर दिया है।

मुंबई बीएमसी ने जुहू के इलाके स्थित बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की आठ मंजिला आवासीय बिल्डिंग के अवैध विस्तार को ध्वस्त कर दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आवास 'रामायण' पर चला BMC का बुलडोजर

बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघन सिन्हा (IANS)

मुंबई बीएमसी ने जुहू के इलाके स्थित बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की आठ मंजिला आवासीय बिल्डिंग के अवैध विस्तार को ध्वस्त कर दिया है।

Advertisment

बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ महीनों से बीएमसी को अभिनेता के आवास 'रामायण' के अवैध एक्सटेंशन्स की शिकायत मिल रही थी। बीएमसी ने इस संबंध में सिन्हा को नोटिस भी भेजा।

एक अधिकारी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने भेजे गए नोटिस का जवाब दिया था लेकिन एक्सटेंशन के निर्माण के नियमों का उल्लंघन पाया गया था हालांकि, इस मामले को लेकर उन्हें नोटिस भेज दिया गया था और पिछले हफ्ते अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।'

बिहार के लोकसभा सदस्य और कई मुद्दों पर बीजेपी से सहमत नहीं होने वाले शत्रुघन सिन्हा उस वक़्त घर पर ही थे जब अवैध एक्सटेंशन ध्वस्त किया जा रहा था

और पढ़ें: अमेरिका की पाक को दो टूक, कहा- आतंकी संगठनों के खिलाफ उठाये ठोस कदम

अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण गिराये जाने के दौरान सिन्हा ने पूरा सहयोग किया। वह अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं।

अधिकारी ने आगे कहा, 'हमने सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया लेकिन पूजा कक्ष को छोड़ दिया। हमने उन्हें इसके लिए थोड़ा समय दिया है। अगर वह इसे हटा नहीं लेता है, तो यह भी गिरा दिया जाएगा क्योंकि हमारा काम खत्म नहीं हुआ है।'

और पढ़ें: 'अदालत' में वहीदा रहमान के साथ काम करना सम्मान की बात थी: अमिताभ

Source : News Nation Bureau

Shatrughan Sinha mumbai BMC BJP
Advertisment