/newsnation/media/media_files/2024/11/13/Krl7vX30a9sGMPhd8Vz3.png)
Film karan arjun
Karan Arjun Re-release: लोगों की पसंदीदा सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' 29 साल बाद 22 नवंबर, 2024 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साल 1995 में रिलीज हुई राकेश रोशन की ये फिल्म पहली ऐसी फिल्म थी. जिसमें सलमान खान और शाहरुख की जोड़ी का जादू एक साथ दिखा था, जबकि अमरीश पुरी के नेगेटिव किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था. आज इस आर्टिकल में हम आपको दिखाएंगे कि फिल्म 'करण अर्जुन' में किरदार निभाने वाले सितारे उस समय कैसे दिखते थें और अब कैसे दिखते हैं.
सलमान खान
/newsnation/media/post_attachments/859817a6-756.png)
सुपरहिट फिल्म 'करण-अर्जुन' में करण का रोल निभाने वाले सलमान खान आज भी मशहूर हैं. बॉलीवुड के भाईजान आज भी फिल्मों में अपने किरदार बेहद खास अंदाज में निभा रहे हैं. अभिनेता सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं.
शाहरुख खान
/newsnation/media/post_attachments/0c7e4a78-207.png)
फिल्म 'करण-अर्जुन' में अर्जुन का रोल निभाने वाले बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहरुख खान आज भी फैंस के बीच चर्चा में हैं. अभिनेता शाहरुख हाल ही में फिल्म 'डंकी' में नजर आए थे. इस फिल्म में शाहरुख का किरदार शानदार था. इस समय शाहरूख आपनी बेटी सुहाना के साथ 'किंग' की रिलीज की तैयारी में हैं.
अमरीश पुरी
/newsnation/media/post_attachments/a4b31b71-c5f.png)
फिल्म 'करण-अर्जुन' में ठाकुर दुर्जन सिंह का रोल निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी का नेगेटिव किरदार लोगों को खूब पसंद आया थी और फिल्म भी सुपरहिट हो गई थी. फिल्म में वह करण-अर्जुन के पिता को जान से मार देते हैं. लेकिन दुख बात यह है कि अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे. साल 2005 में उनकी मृत्यु हो गई.
काजोल
/newsnation/media/post_attachments/94a3b3f0-d59.png)
फिल्म 'करण-अर्जुन' में रोल निभाने वाली काजोल 90 के दशक की उन एक्ट्रेसो में से एक हैं, जो आज भी फिल्में कर रही हैं. एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'दो पत्ती' हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें एक्ट्रेस काजोल एक पुलिसवाली की भूमिका में नजर आई थीं. दर्शकों को फिल्म में उनका किरदार काफी अच्छा एक्टर लगा है.
राखी ठाकुर
/newsnation/media/post_attachments/89864483-ba4.png)
'करण-अर्जुन' फिल्म में राखी ठाकुर ने अपना किरदार बखूबी से निभाया . इस फिल्म में किए गये राखी के अद्भुत किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. हलाकि राखी अब लाइमलाइट से काफी दूर हैं, उनका लुक अब काफी बदल गया है.
ममता कुलकर्णी
/newsnation/media/post_attachments/228f2658-bc2.png)
'करण-अर्जुन' में सलमान की गर्लफ्रेंड का किरदार ममता कुलकर्णी ने बिंदिया के रुप में निभाया था. उनका और सलमान का गाना 'एक मुंडा मेरी उम्र दा' लोगों के दिलों में बस गया था. ममता कुलकर्णी आखिरी बार 2002 में 'कभी तुम मैं कभी' में नजर आई थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us