सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई और 10 हजार का जुर्माना लगाया है। उन्हें त्वरित बेल नहीं मिली और सेंट्रल जेल में भेज दिया गया।
सलमान का जेल के अंदर का वीडियो सामने आया है। काले रंग की शर्ट और डार्क ब्लू शर्ट पहने बॉलीवुड के 'दबंग' खान बैरक के अंदर जाते दिखाई दे रही हैं। उन्हें पूरी रात जेल में बितानी पड़ेगी। बेल के लिए सलमान के वकील ने सेशन कोर्ट में आवेदन कर दिया है। जिस पर शुक्रवार सुबह 10:30 सुनवाई होगी। वहीं बिश्नोई सभा ने सलमान खान की बेल के खिलाफ अर्जी देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान को 5 साल की सजा, जोधपुर जेल में कैदी नंबर 106 होंगे
कोर्ट ने इस मामले में बाकी सभी आरोपी अभिनेत्री तब्बू, सोनाली, नीलम, अभिनेता सैफ अली खान और दुष्यंतसिंह को बड़ी राहत दी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इन सभी को बरी कर दिया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सभी आरोपियों पर फैसला सुनाया।
सलमान पर 4 केस दर्ज हुए थे। तीन केस में हिरणों के शिकार और चौथा केस आर्म्स एक्ट का था। गिरफ्तारी के दौरान सलमान के कमरे से पिस्टल और राइफल बरामद हुई थी। इन हथियारों की लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: आपके चलने फिरने और बैठने का गलत तरीका दे सकता है कमर दर्द
Source : News Nation Bureau