logo-image

काला हिरण केस: जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान,अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आज यानी 27 सितंबर को सलमान खान की पेशी होने वाली थी

Updated on: 27 Sep 2019, 12:28 PM

नई दिल्ली:

बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आज यानी 27 सितंबर को सलमान खान की पेशी होने वाली थी लेकिन पेशी में सलमान कोर्ट नहीं पहुंच पाए. अब इस मामले की सुनवाई 19 दिसंबर को होगी.

इससे पहले सत्र अदालत के न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने चार जुलाई को सुनवाई के दौरान सलमान खान को 27 सितंबर को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था.

बता दें कि काले हिरण का शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वर्तमान में वे जमानत पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'लाल कप्तान' से सोनाक्षी सिन्हा का लुक आया सामने, प्रिंसेस लुक में आईं नजर

इसी महीने प्रदेश सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले में बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को निर्दोष साबित करने के आदेश को चुनौती दी है. साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान इन कलाकारों पर भी सलमान खान के साथ काले हिरण का शिकार करने का आरोप है.