फ्लॉप होने की कगार पर 'अय्यारी', 'ब्लैक पैंथर' ने 2 दिन में कमाए 12 करोड़

ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
फ्लॉप होने की कगार पर 'अय्यारी', 'ब्लैक पैंथर' ने 2 दिन में कमाए 12 करोड़

फाइल फोटो

मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर' ने भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें कैडविक बोसमैन सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म शुक्रवार को भारत में अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज की गई। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की 'अय्यारी' फ्लॉप होने की कगार पर है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, 'फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.18 करोड़ रुपए रहा। वहीं दूसरे दिन की कमाई मिलाकर इस फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश बनी 'अमूल गर्ल', पोस्टर पर दिखा कुछ ऐसा अंदाज

'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं। इसमें ऐसी मजबूत महिलाओं को दिखाया जाएगा, जो नायक टीचाल्ला (बोस्मान) की सहयोगियों के रूप में काम करती हैं।

वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित 'ब्लैक पैंथर' में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अमेरिका में पहले हफ्ते में 'ब्लैक पैंथर' की कमाई कम से कमाई 17 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।

वहीं 'अय्यारी' ने रिलीज के दो दिन में महज 7 करोड़ की कमाई की। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही है। 

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोला अपने 'गुड लुकिंग' होने का राज

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

aiyaary Black Panther
      
Advertisment