/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/19/13-blackpanther.jpg)
फाइल फोटो
मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर' ने भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें कैडविक बोसमैन सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म शुक्रवार को भारत में अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज की गई। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की 'अय्यारी' फ्लॉप होने की कगार पर है।
जानकारी के मुताबिक, 'फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.18 करोड़ रुपए रहा। वहीं दूसरे दिन की कमाई मिलाकर इस फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
#BlackPanther witnessed decent growth on Day 2... Thu previews + Fri 5.60 cr, Sat 6.65 cr. Total: ₹ 12.25 cr Nett BOC… Gross BOC: ₹ 15.71 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
ये भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश बनी 'अमूल गर्ल', पोस्टर पर दिखा कुछ ऐसा अंदाज
'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं। इसमें ऐसी मजबूत महिलाओं को दिखाया जाएगा, जो नायक टीचाल्ला (बोस्मान) की सहयोगियों के रूप में काम करती हैं।
वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित 'ब्लैक पैंथर' में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अमेरिका में पहले हफ्ते में 'ब्लैक पैंथर' की कमाई कम से कमाई 17 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।
वहीं 'अय्यारी' ने रिलीज के दो दिन में महज 7 करोड़ की कमाई की। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही है।
#Aiyaary witnessed an upward trend on Sat, but the 2-day total is underwhelming... Biz is better in metros... Fri 3.36 cr, Sat 4.04 cr. Total: ₹ 7.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोला अपने 'गुड लुकिंग' होने का राज
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau