'ब्लैक फ्राईडे', 'गुलाल' के इस अभिनेता पर टूटा था गमों का पहाड़, अब कर रहा चौकीदारी

उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वह था जब मेरी पत्नी की मौत हो गई

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'ब्लैक फ्राईडे', 'गुलाल' के इस अभिनेता पर टूटा था गमों का पहाड़, अब कर रहा चौकीदारी

अभिनेता सावी सिद्धू (फाइल फोटो)

'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल' और 'पटियाला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके सावी सिद्धू यहां मलाड में एक चौकीदार (Security guard) के रूप में काम कर रहे हैं. फिल्म कंपेनियन द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में सावी ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वह था जब मेरी पत्नी की मौत हो गई. उसके बाद मेरे पिता की भी मौत हो गई और फिर मेरी मां और बाद में सास-ससुर भी चल बसे. मैं अकेला रह गया, मैं बिल्कुल अकेला हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- Holi 2019: बॉलीवुड के इन गानों के बिना नहीं आएगा रंगों के त्योहार का मजा, इन गानों के साथ उठाएं लुत्फ

अभिनेता ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के बारे में कहा, 'यह 12 घंटे की एक कठिन नौकरी है. यह एक मशीनी काम है. मेरे पास बस का टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. अब थिएटर में फिल्म देखना तो एक सपने जैसा है. मेरी माली हालत ठीक नहीं है.'

यह भी पढ़ें- 'पीएम नरेंद्र मोदी' में पिता सुरेश के साथ दिखेंगे विवेक ओबेरॉय

सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने और आर्थिक तंगी के बावजूद उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही फिल्मों में काम मिलने लगेगा और उनका अच्छा बैंक बैलेंस होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वे (निर्माता और निर्देशक) मुझे मौका देंगे. मुझे पता है कि वे ना नहीं कहेंगे. मुझे हमेशा उनसे सकारात्मक जवाब मिला है. वे मेरा इंतजार कर रहे हैं. मैं आ रहा हूं.'

Holi 2019: होली के रंग, कवियों के संग, देखें VIDEO

Source : IANS

bollywood actor savi sidhu actor savi sidhu Security Guard Black Friday Patiala House Gulal
      
Advertisment