/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/17/22-mlk.jpg)
मशहूर अभिनेता प्रकाश राज
दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज कर्नाटक के सिरसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
दरअसल, सिरसी में जिस स्थान से अभिनेता ने बोला था वहां बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उसका शुद्धिकरण गोमूत्र और तुलसी के पत्तों से किया।
महिला इकाई की जिला अध्यक्ष रक्षा हेगड़े और स्थानीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल मराठे और बीजेपी कार्यकर्ता ने गोमूत्र छिड़ककर मंच का शुद्धिकरण किया।
एक बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता के मुताबिक 'हिंदू धर्म को गाली देने वालों और बीफ खाने वालों के आने से इस जगह ने अपनी पवित्रता खो दी है।'
Karwar: BJP Yuva Morcha workers 'cleanse' the stage with cow urine after an event by actor Prakash Raj earlier this week #Karnatakapic.twitter.com/jvelwBg48B
— ANI (@ANI) January 17, 2018
बीजेपी युवा मोर्चा की इस हरकत से नाराज एक्टर प्रकाश राज ने तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जहां से मैंने बोला था वहां बीजेपी कार्यकर्त्ता सिरसी में मंच को गौमूत्र छिड़क कर साफ़ कर रहे है। क्या यह लोग उन सभी जगहों को साफ़ करेंगे जहां-जहां में जाऊंगा।'
BJP workers cleaning and purifying the stage ..from where I spoke in Sirsi town ...by sprinkling cow urine (divine gomoothra)...🤭🤭🤭...will you continue this cleaning and purification service where ever I go..... #justaskingpic.twitter.com/zG1hKF8P4r
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 16, 2018
बीजेपी और दक्षिणपंथियों की आलोचना करने वाले एक्टर प्रकाश राज हमारा संविधान, हमारा गर्व' नाम के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
और पढ़ें: टीवी जगत की इस मशहूर अभिनेत्री की 'धड़क' में हुई एंट्री, जहान्वी कपूर की मां का निभाएंगी किरदार
Source : News Nation Bureau