बीजेपी विधायक ने सोनाली बेंद्रे को जीते जी दे दी श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस के पति ने दिया ये रिएक्शन

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को श्रद्धांजलि दे दी।

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को श्रद्धांजलि दे दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बीजेपी विधायक ने सोनाली बेंद्रे को जीते जी दे दी श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस के पति ने दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (IANS)

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं और इसके पीछे की वजह उनका ट्वीट है। राम कदम ने न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को श्रद्धांजलि दे दी, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। इसके बाद सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने बिना नाम लिए अपनी बात रखी। गोल्डी बहल ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सभी से यह अपील करता हूं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल प्लीज जिम्मेदारी से करें । हमें किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और न ही फैलाना चाहिए, इससे उन लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंच सकती हैं जो उस इंसान से जुड़े हुए हैं। धन्यवाद।'

Advertisment

राम कदम ने सोनाली बेंद्रे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जिसने हिंदी और मराठी सिनेमा पर राज किया, अब वह नहीं रहीं। इसके साथ बीजेपी विधायक ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

और पढ़ें: सलमान खान ने दिल पर ले ली प्रियंका चोपड़ा की ये बात! इस तरह उतारा गुस्सा

इससे पहलेबीजेपी विधायक राम कदम के बयान को लेकर काफी आलोचना की गईथी। सोमवार को दही हांडी उत्सव के दौरान राम कदम ने लड़कों को लड़की भगाने का ऑफर दिया। विधायक ने कहा कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके ऑफर को ठुकराती है तो उसे भगाने में मैं मदद करूंगा। वीडियो के बारे में कदम ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

Source : News Nation Bureau

Sonali Bendre cancer Ram Kadam Goldie Behl
Advertisment