/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/05/34-giri.jpg)
केंंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फो)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक अन्य केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 'पद्मावती' पर अपना ऐतराज जताया हैं। गिरिराज सिंह का कहना है कि हिंदू गुरूओं, भगवानों और योद्धाओं का अपमान नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।
उन्होंने भंसाली से पूछा कि क्या किसी अन्य धर्म पर फिल्म बनाने की हिम्मत रखते हैं। सिंह ने कहा, 'क्या संजय लीला भंसाली या कोई अन्य किसी और धर्म पर फिल्म बनाने या टिप्पणी करने की हिम्मत रखता हैं?'
सिंह ने कहा, 'ये हिंदू गुरूओं, भगवान और योद्धाओं पर फिल्में बनाते हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
They make films on Hindu gurus, gods & warriors. We won't tolerate this anymore: Union Minister Giriraj Singh on #Padmavatipic.twitter.com/aqIB2oz5QG
— ANI (@ANI) November 5, 2017
बता दें कि गिरिराज सिंह से पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी 'पद्मावती' पर खुला खत लिख कर विरोध जता चुकी हैं। उनका कहना है कि नारी का सम्मान करने के लिए वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगी। वहीं खिलजी को उन्होंने एक व्यभिचारी शासक बताया था।
इसे भी पढ़ें:'पद्मावती' पर उमा भारती का खुला खत, कहा-नारी चरित्र से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
Source : News Nation Bureau