बिटकॉइन मामले में चार्जशीट दाखिल, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम नहीं

बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ बिटकॉइन मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ बिटकॉइन मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बिटकॉइन मामले में चार्जशीट दाखिल, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम नहीं

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)

बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ बिटकॉइन मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। पुणे की साइबर सेल ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इसकी जांच की है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे पुलिस के पास बिटकॉइन के दो मामले दर्ज हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों ही मामलों में राज कुंद्रा का नाम नहीं लिया गया है।

कुछ दिन पहले ही ईडी ने बिटकॉइन घोटाले मामले में समन भेजकर राज कुंद्रा से पूछताछ की थी। उस समय पुलिस की गिरफ्त में आ चुके आरोपी अमित भारद्वाज ने पूछताछ में राज का नाम लिया था। जांच के दौरान यह भी पता चला था कि कई फिल्मी सितारें इसके जरिए पैसे कमा रहे हैं। इस घोटाले की रकम दो हजार करोड़ बताई गई।

बता दें कि अमित और इससे जुड़े लोगों ने वेबसाइट के जरिए कई लोगों को फंसाया था।

ये भी पढ़ें: 'संजू' में अपने किरदार को लेकर मनीषा कोइराला ने कहा- रणबीर से छोटा रोल

Source : News Nation Bureau

Raj Kundra shilpa shetty
Advertisment