बॉलीवुड के झक्कास अभिनेता अनिल कपूर का आज 62 साल के हो गए हैं. 24 दिसंबर 1956 में जन्में अनिल कपूर को बचपन से ही फिल्मों से काफी ज्यादा लगाव था. उन्होंने 1971 में 12 साल की उम्र में फिल्म तू पायल मैं गीत से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर ने दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का के बचपन का रोल किया था.
Advertisment
बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में कर चुके अनिल कपूर ने बैकग्राउंड डांसर के रोल में थे. उनके पापा सुरिंदर कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे. ऐसा भी कहा जाता है कि अनिल कपूर अपने परिवार के साथ मुंबई आए तो वह राजकपूर के गैरेज में रहते थे. बाद में फिर एक छोटे घर मे शिफ्ट हुए थे.
कम ही लोगों को मालूम होगा कि अनिल के पिता गीता बाली और नरगीस के सेक्रेटरी भी रह चुके थे. अनिल ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में आई फिल्म हमारे तुम्हारे से की थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
अब तक करीब 125 फिल्मों में काम कर चुके अनिल की जोड़ी माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के साथ लोगों को काफी पसंद थी. दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ अनिल कपूर ने कई सुपरहिट फिल्में दी है.
अनिल का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ भी जुड़ा जिसमें माधुरी दीक्षित, किमी काटकर का नाम भी शामिल है. ऐसा भी कहा जाता है कि किमी की वजह से अनिल और उनकी पत्नी सुनीता की शादीशुदा जिंदगी में तबाह होने वाली थी. कहा जाता है कि अनिल और किमी के अफेयर की वजह से सुनीता बच्चों सहित घर छोड़कर भी चली गई थीं. काफी मान मनौवल के बाद अनिल, सुनीता और बच्चों को वापस घर ला पाए.
अनिल कपूर और किमी काटकर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था जिनमें 'आग से खेलेंगे', 'हमला', 'काला बाजार' और 'सोने पे सुहागा' शामिल हैं. एक मझे हुए अभिनेता होने के साथ अनिल एक अच्छे सिंगर भी हैं. फिल्म पुकार के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.