Advertisment

Birthday Special: आमिर खान का चॉकलेटी हीरो से मिस्टर परफेक्शनिस्ट तक का सफर

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' आमिर खान (Aamir Khan) की पहली फिल्म थी जो हिट साबित हुई और आमिर खान रातोंरात स्टार बन गए. साल 1988 में आई इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के जुंबा पर रहते हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
aamir khan latest photo

आमिर खान का चॉकलेटी हीरो से मिस्टर परफेक्शनिस्ट तक का सफर( Photo Credit : फोटो- @_amirkhan Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड के पहले चॉकलेटी हीरो आमिर खान (Aamir Khan) अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन चुके हैं. 14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि आमिर खान को कैसे चॉकलेटी हीरो से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बनने का टैग मिला. हिंदी सिनेमा जगत में आमिर खान की इमेज आज के समय में एक ऐसे एक्टर की बन चुकी है जो अपनी फिल्मों के किरदार को पर्दे पर दिखाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. चाहे फिर वजन बढ़ाने की बात हो या फिर वजन कम करके हैंडसम हंक दिखने की बात.

यह भी पढ़ें: Saisha Shinde के करीबी ने उनके साथ की थी 'घटिया' हरकत, अब छलका दर्द

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' आमिर की पहली फिल्म थी जो हिट साबित हुई और आमिर खान रातोंरात स्टार बन गए. साल 1988 में आई इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के जुंबा पर रहते हैं. फिल्म के हिट होने से आमिर खान निर्माताओं की पहली पसंद बन गए और उनके पास एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने लगे. आमिर खान फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं', 'जो जीता वही सिकंदर', 'अंदाज अपना अपना', 'रंगीला', 'राजा हिंदुस्तानी', 'गुलाम' जैसी फिल्मों में नजर आए. इन फिल्मों तक आमिर की इमेज चॉकलेटी बॉय की थी मगर इसके बार आई फिल्म 'सरफरोश' (Sarfarosh) ने आमिर की चॉकलेटी हीरो वाली इमेज को तोड़ा था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

फिल्म में आमिर खान ने एसीपी अजय सिंह राठौड़ का रोल निभाया था, जो कि अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ लड़ता है. फिल्म में आमिर खान के साथ नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थे. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. आज भी आमिर की इस फिल्म के गाने लोगों को पसंद हैं. 

यूं तो आमिर ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं मगर तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल जैसी फिल्मों से उन्हें लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहने लगे. आमिर साल में भले ही एक फिल्म करते हैं मगर उसके लिए वो बहुत मेहनत करते हैं. आने वाले समय में आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर के साथ नजर आएंगे. 

Mr Perfectionist Aamir Khan Aamir khan news Aamir Khan story Aamir Khan net worth aamir khan birthday Aamir Khan age Mr Perfectionist Aamir Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment