Advertisment

कंगना रनौत के ऐसे बयान, जो बनाते हैं उन्हें 'बेबाक बॉलीवुड क्वीन'

अपनी एक से बढ़कर एक धाकड़ फिल्मों से बॉलीवुड 'क्वीन' बन चुकीं कंगना रनौत आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कंगना रनौत के ऐसे बयान, जो बनाते हैं उन्हें 'बेबाक बॉलीवुड क्वीन'

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के पहचान बनाना बेहद मुश्किल है, लेकिन मेहनत और जज्बा हो तो कोई भी ख़्वाब पूरा किया जा सकता है। अपनी एक से बढ़कर एक धाकड़ फिल्मों से बॉलीवु़ड 'क्वीन' बन चुकीं कंगना रनौत आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं।

अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर विचार रखने वाली कंगना अपने बेबाक और निडर बयानों के लिए भी चर्चा में रहती है।

 कंगना रनौत के 7 बयान जो बनाते है, उन्हें बॉलीवुड की बेबाक क्विन'...

1- दीपिका पादुकोण अभिनीत वीडियो 'माय च्वॉइस' पर दी अपनी राय

कंगना रनौत ने वीडियो 'माय च्वॉइस' पर अपनी राय देते हुए कहा, 'महिला सशक्तीकरण (empowerment) का मतलब पुरुषों में हीनभावना(inferiority complex) पैदा करना नहीं है। अगर हम ऐसा करते हैं, तो हमें पुरुषों के सशक्तीकरण पर 20 साल लगाने पड़ेंगे।'

2- कॉफी विद करण में करण जौहर को कहा 'नेपोटिज़्म के फ्लैग बियरर और मूवी माफिया'

चैट शो के दौरान कंगना रनौत ने करण जौहर से कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें बॉलीवुड के स्टोरियोटिपिकल(stereotypical) बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे। जो नए लोगों को मौका नहीं देता है। आप बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के फ्लैग बियरर (भाई-भतीजावाद के ध्वजवाहक) और मूवी माफिया हैं।'

3- करण ने कहा 'इंडस्ट्री छोड़ दो तो कंगना का जवाब 'इंडस्ट्री आपके पापा का दिया हुआ स्टुडियो नहीं'

करण जौहर ने कंगना को ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ कार्ड का इस्तेमाल करने वाली एक्टर बताया था। साथ ही कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देने की नसीहत भी दी थी। इस बयान पर कंगना ने बेबाकी भरे अंदाज में कहा था-'ये इंडस्ट्री आपके पापा का दिया हुआ स्टुडियो नहीं है, जो छोड़ दूं....'

और भी पढ़ें: मैक्सिको में छुट्टियां बिता रही हैं सनी लियोनी, भद्दे कमेंट करने वालों को ऐसे देती हैं जवाब

4- ‘जस्ट गुड फ्रेंड्स’ का मतलब सेक्स का साथी!

एक शो में फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के प्रमोशन के सिलसिले में कंगना से जब यह पूछा गया कि ‘जस्ट गुड फ्रेंड्स’ का क्या मतलब है, तो कंगना ने अपने बोल्ड अंदाज में बोल दिया कि इंडस्ट्री में तो जस्ट गुड फ्रेंड्स का मतलब हमबिस्तर होने वाले साथी से है।

5- रितिक कंगना वार पर कंगना ने कहा- मुझे धमकी मिली मुंह खोला तो करियर बर्बाद...

कंगना और रितिक रोशन के बीच कथित तौर पर प्रेम संबध की बात सामने आई थी। विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब कंगना ने एक रितिक को सिली एक्स कहा। मामला तब गरमा गया था, जब दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेज दिए थे।

इस पूरे मुद्दे पर कंगना ने कहा था, 'मुझे कई बड़े लोगों के घर बुलाया गया और कहा कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा।'

6- 'मेरे सारे एक्स मेरे साथ वापस आना चाहते है'

वेलेंटाइन डे के मौके पर कंगना ने प्यार और रिलेशनशिप पर कहा, 'मैं भी रिलेशनशिप में ​​विश्वास रखती हूं, एक रिश्ते में कोई अगर अपना सब कुछ देता है और वह रिश्ता फिर भी आगे तक नहीं चल पाता तो इससे बेहतर है कि आप उससे बाहर आ जाएं। मेरे सारे एक्स मेरे साथ वापस आना चाहते है, मैं ये एक रिकॉर्ड रखती हूं।'

7- अभिव्यक्ति का स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि किसी की भावनाएं को ठेस पहुंचना हो

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में करण जौहर और काजोल ने कहा था कि भारत में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है। कंगना ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,'अभिव्यक्ति का स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि किसी की भावनाएं आहत हों।'

और भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' में प्रभास निभाएंगे दोहरी भूमिका, फिल्म के लिए दो बार किया वजन में बदलाव

Source : News Nation Bureau

Kangana Bollywood queen Bollywood queen Kangana birthday special kangana
Advertisment
Advertisment
Advertisment