BirthDay Special Jimmy Shergill: आज है बॉलीवुड के 'फेमस' हीरो जिमी शेरगिल का जन्मदिन, 'शोरगुल' तो बनता है

जिमी ने अपने करियर की शुरुआत माचिस फिल्म से की थी जो कि सुपरहिट फिल्म थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
BirthDay Special Jimmy Shergill: आज है बॉलीवुड के 'फेमस' हीरो जिमी शेरगिल का जन्मदिन, 'शोरगुल' तो बनता है

'जब तक खुद की सीता का हरण नहीं होता तब तक कोई राम नहीं होता', 'परेशानियों से निकलकर आए हैं... सपना मैं देख रहा हूं और प्यार मुझे अक्सर हो जाता है'. ऐसे कई दमदार डायलॉग्स बोलने वाले अभिनेता जिमी शेरगिल का आज 48वां जन्मदिन है. वर्सेटाइल अभिनेता जिमी शेरगिल का जन्म 3 दिसंबर, 1970 को गोरखपुर में हुआ था. कम ही लोगों को मालूम है कि जिमी का असली नाम जसजीत शेरगिल है.

Advertisment

अपने भाई के कहने पर जिमी मुंबई आए और एक्टिंग में अपनी किस्मत अजमाई. जिमी ने अपने करियर की शुरुआत 'माचिस' फिल्म से की थी जो कि सुपरहिट फिल्म रही. इस फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं इस फिल्म के अलावा 'मोहब्बतें' के चॉकेलेटी बॉय इमेज के लिए भी वह जाने जाते हैं.

फिल्म 'हासिल' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा उन्होंने मनवाया. 'ए वेडनेसडे', 'तनु वेड्स मनु सीरीज, साहेब बीवी और गैंग्स्टर सीरीज, स्पेशल 26, वीरे दि वेडिंग जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके डायलॉग्स आज भी काफी फेमस है.

1. हमारा इतिहास है और हम कल भी इतिहास बनाएंगे.(साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स)

2. हम तुम्हारी जान लेंगे और बहुत शान से लेंगे.

3. आपको पता है मर्द ज्यादा गालियां क्यों देते हैं क्योंकि वो रोते कम हैं.(साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स)

4. यार एक बार घोड़ी पर चढ़ना नसीब नहीं हुआ, ये साला घोड़ी पर ही घूम रहा है तब से..

5. जब तक खुद की सीता का हरण नहीं होता तब तक कोई राम नहीं होता, परेशानियों से निकलकर आए हैं. (फेमस)

Source : News State

Birth Day Special Jimmy Shergill Saheb Biwi Aur Gangster best dialogues Machis Mohabbatein
      
Advertisment